ICC Men’s T20 World Cup 2024: India team analysis in hindi.

India team analysis for ICC Men’s T20 World Cup:

MS Dhoni की कप्तानी में T20 इतिहास का पहला खिताब जीतने के बाद से अभी तक कुल 8 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चूका हैं पर उसके बाद से ट्रॉफी उठाने का मौका टीम India को दुबारा नहीं मिला। 2007 में एक यंग India की कप्तानी करते हुए MS Dhoni ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया, लेकिन उसके बाद उन्ही की कप्तानी में अगले 5 T20 वर्ल्ड कप India हारा। 2014 में फाइनल तक तो पहुंचे मगर श्रीलंका ने टीम India के सपनो को चकनाचूर कर दिया। इस साल का टी 20 वर्ल्ड कप West Indies और USA में खेला जाना हैं। हर बार की तरह इस बार भी टीम ने कमर कसी हुई हैं। अभी 50 ओवर के वर्ल्ड कप के जख्म भरे भी नहीं हैं। शायद ये जीत कर उस जख्म पे कुछ मरहम लगे। चलिए आकलन करते हैं टीम India के 15 सदस्ययी टीम का।

टीम India की 15 सदस्ययी टीम – Rohit Sharma (c), Hardik Pandya, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohd. Siraj. Reserves: Shubman Gill, Rinku Singh, Khaleel Ahmed, Avesh Khan.
2022 टी 20 वर्ल्ड कप की कप्तानी करने के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा ही इस टीम की भी कप्तानी करते नजर आएंगे। 2022 में वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से रोहित ने टी 20 क्रिकेट लगभग छोड़ ही दिया था और India ने भी टी 20 की टीम में कई बार कप्तानी के प्रयोग किये, कभी श्रेयस को तो कभी राहुल को तो कभी पंड्या को। लेकिन हाल ही में संपन्न हुई 50 ओवर की वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन और रोहित की प्रशंसनीय कप्तानी देखते हुए उन्हें वापिस फिर से टी 20 का कप्तान बना दिया गया।

टीम India की ताकत – वेस्टइंडीज और USA की पिट्चेस के बारे में कहा जा रहा हैं की स्लो होने वाली हैं, जिसकी वजह से यहाँ स्पिनरों को काफी मदद मिलने वाली हैं। इसको देखते हुए टीम India ने अपना पूरा फोकस क्वालिटी स्पिन पे रखा हैं। रोहित भी मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहते नजर आये थे की उनकी स्ट्रेंथ उनकी स्पिन गेंदबाजी हैं और वह इसी पे फोकस करने वाले हैं। भारत ने अपनी 15 सदस्ययी टीम में 4 क्वालिटी स्पिनर्स रखे है, जिनमे रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल हैं। India पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में 4 स्पिनर्स लेके जा रहा हैं। आईपीएल 2024 में भी देखा जाए तो चारो ही स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंद डाली हैं।

टीम India की कमजोरी – टीम India की हमेशा से एक ही कमजोरी रही हैं , और वह हैं दबाव में बिखर जाना। पिछले कुछ सालो से देखा जा रहा हैं की भारत सेमीफइनल या फाइनल तक तो अच्छा खेल दिखाती हैं पर ऍन मौके पर बिखर जाती हैं, फिर चाहे वह 2014 का टी 20 फाइनल हो या 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, या फिर 2 लगातार WTC फाइनल या फिर पिछले साल का वन डे वर्ल्ड कप फाइनल। भारत की यही एक कमजोरी हैं और अगर इससे इन्होने इस बार पार पा लिया तो कप हमारा ही होगा।

कहा तक जायेगी – पूरी उम्मीद हैं की यह टीम इस बार फाइनल खेलने वाली हैं और अगर दबाव में नहीं बिखरी तो कप भी उठा सकती हैं।

Leave a comment