New Zealand team analysis:
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में New Zealand के पास एक भी ICC ट्रॉफी नहीं हैं, 2021 में UAE में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में जरूर वह फाइनल तक पहुंचे। मगर ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम ने घुटने टेक दिए। New Zealand की टीम हर टूर्नामेंट में underdogs की तरह खेलती हैं। कई बार सेमीफइनल तो फाइनल तक भी पहुँचती हैं मगर जीत की दहलीज पार करने से जरा सी चूक जाती हैं। चलिए आकलन करते हैं इनकी 15 सदस्ययी टीम का।
New Zealand की 15 सदस्ययी टीम – Kane Williamson (c), Finn Allen, Trent Boult, Michael Bracewell, Mark Chapman, Devon Conway, Lockie Ferguson, Matt Henry, Daryl Mitchell, Jimmy Neesham, Glenn Phillips, Rachin Ravindra, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee. Travelling Reserve: Ben Sears.
टीम की कप्तानी काने Kane williamson के पास होगी। विलियम्सन इससे पहले 3 बार टी 20 वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुके हैं और यह चौथा मौका होगा जब वह New Zealand टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। एक कप्तान के तौर पर 2016 वर्ल्ड कप में वह पहली बार खेले जहा उनकी टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी match जीते पर सेमीफइनल में इंग्लैंड के हांथो हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद UAE में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया मगर ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम की। 2022 T20 World Cup में भी विलियम्सन ही टीम के कप्तान रहे। पर यहाँ भी टीम ट्रॉफी नहीं उठा पायी।
New Zealand टीम की ताकत – बात ताकत की करे तो टीम के पास एक अनुभवी कप्तान हैं और अनुभव और यंग खिलाड़ियों का एक अच्छा मिश्रण हैं इस टीम में। फिन एलन, डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो विलियम्सन, मिचेल और फिलिप जैसे अनुभवी पारी को सँभालने वाले खिलाडी भी हैं। गेंदबाजी में एक और ट्रेंट बोल्ट, लौकी फर्गुसन, मैट हेनरी और टीम साउथी जैसे खतरनाक पेसर्स हैं। तो दूसरी और सैंटनर और ईश सोढ़ी जैसे मंझे हुए स्पिन गेंदबाज। टीम के पास होर्सेस फॉर कोर्सेस वाले खिलाड़ी हैं जो की एक टी 20 कप जीतने के लिए हिट फार्मूला हैं।
New Zealand टीम की कमजोरी- टीम बैलेंस्ड हैं, अच्छी हैं पर ये इस टीम के साथ हर बार होता हैं। हर बड़े टूर्नामेंट में New Zealand की टीम को कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जाता हैं मगर यह टीम अहम मौको पर ही फिसल जाती हैं और कभी भी जीत की दहलीज पार नहीं कर पाती। यही इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी हैं।
कहा तक जायेगी – जिस तरह की यह टीम हैं, आश्चर्य नहीं होगा अगर यह टीम फाइनल खेलती दिखे या फिर शायद पहली बार कोई ICC कप उठाते दिखे। फिर भी सेमीफइनल तक की राह तो आसान रहेगी , उसके बाद इनका आगे जाना इनके दबाव को झेलने की क्षमता पर निर्भर करेगा।