India, Pakistan की टशन and Ireland, USA on a mission: statistics of group A.

Statistics of Group A :

ICC Men’s टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत ग्रुप A की दो टीमों के मुकाबले से होगी। Canada Vs USA का मैच 2 जून को डलास में खेला जाने वाला हैं। India और Pakistan भी इसी ग्रुप में हैं और साथ ही Ireland भी। वैसे तो देखने में यह ग्रुप India और Pakistan दोनों ही के लिए एक easy ग्रुप हैं जिसमे से लगभग लगभग तय हैं की India और Pakistan ही दो टीमें होंगी जो सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। फिर भी यह एक 20 ओवर का टूर्नामेंट हैं और ओवर जितने कम हो उतना ही फासला किसी खराब और अच्छी टीम का कम होता हैं।
इस ग्रुप में हर टीम को 4 मैच खेलने ही हैं जिसमे से कोई टीम अगर 3 में जीत कर लेती हैं तो उसका सुपर 8 का टिकट कन्फर्म हो जायेगा। इसका मतलब India और Pakistan के मैच में जो भी जीतेगा उसके चारो मैच जीतने के चांस बढ़ जायेंगे और उसका सुपर 8 में जाना तय हो जायेगा। लेकिन दिक्कत उस दूसरी टीम को होगी जो हारेगी। क्यूंकि वह टीम यदि बाकी बची किसी भी टीम से हारी तो उसका समीकरण फस जायेगा और बात पहुंच जायेगी नेट रन रेट पर। इतिहास के पन्ने पलटे तो याद आएगा की Ireland ने बड़े टूर्नामेंट में कई उलटफेर किये हैं। उन्होंने Pakistan को मात दी हैं वर्ल्ड कप 2007 में। सिर्फ Ireland ही नहीं, अभी हाल ही में USA की टीम ने भी पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को टी 20 में परास्त किया। USA ने बांग्लादेश को एक नहीं बल्कि 2 टी 20 मैचों में हराया। पहले मैच में USA ने बांग्ला टीम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में 6 रन से। और इसी के साथ उन्होंने पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग को 2-1 से सीरीज में हराया। इसलिए USA की टीम को भी कोई टीम इस ग्रुप में हल्का नहीं लेगी।
ग्रुप A वैसे देखने में तो कमजोर दिखता हैं मगर सबसे ज्यादा रोमांचक भी हो सकता हैं यही ग्रुप निकले।
मैं अपनी बात करू तो उम्मीद तो यह हैं की इस ग्रुप से India और Pakistan ही आगे जाए लेकिन USA या Ireland जैसी कोई टीम अगर आगे बढ़ती हैं तो इस टूर्नामेंट में मसाला लगना तय हैं।

Leave a comment