Best Playing 11 for IPL 2024:
IPL का 17वा सीजन समाप्त हो गया। फाइनल मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच था जिसे कोलकाता ने बड़ी आसानी से 57 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया। फाइनल मैच एकदम नीरस रहा जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज एक एक करके आये और चलते बने। हैदराबाद ने सिर्फ 113 रन बनाये और कोलकाता ने बड़ी आसानी से यह मैच और IPL की ट्रॉफी अपने नाम की। सीजन तो ख़तम हो गया लेकिन इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और खूब वाहवाही बटोरी। आज हम इस IPL की Best Playing 11 बनाने वाले हैं तो चलिए देखते हैं कौन कौन इस टीम में जगह बना पाया।
ओपनर्स :
1. सुनील नरेन
2. विराट कोहली
सुनील नरेन इस सीजन के MVP खिलाड़ी रहे, उन्होंने बल्ले से 488 रन बनाये 180 के स्ट्राइक रेट से जिसमे एक शतक भी शामिल हैं तो साथ ही गेंद से 17 विकेट भी झटके। ऐसे में किसी भी टीम के लिए यह एक अहम हिस्सा हो जाते हैं।
दूसरी और विराट के सर इस सीजन ऑरेंज कैप रही। उन्होंने 154 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 741 रन मारे जिसमे 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस सीजन विराट ने तेजी से रन बनाये हैं और यह उनकी USP रही।
नंबर 3 :
3. ऋतुराज गायकवाड़
3 नंबर का स्थान किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण जगह हैं जिसमे कई बार आपको आक्रामक तो कई बार संभल कर भी खेलना पड़ता हैं। यूँ तो ऋतुराज एक ओपनर हैं मगर इस सीजन के कुछ मैचों में उन्होंने 3 नंबर पर भी बल्लेबाजी की हैं, और उस नंबर पर आकर उन्होंने रन भी बनाये हैं। साथ ही इस सीजन ऋतुराज रन बनाने के मामले में विराट के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने खेले गए 14 मैचों में 141 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 583 रन बनाये।
नंबर 4 :
4. संजू सेमसन (WK)
राजस्थान की और से खेलते हुए संजू ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और खूब रन कूटे। संजू ने 153 के स्ट्राइक रेट से 531 रन ठोके। साथ ही संजू इस टीम के विकेटकीपर भी रहेंगे।
नंबर 5 और 6:
5. हेनरिक क्लासेन (फिनिशर)
6. ट्रिस्टन स्टब्ब्स (फिनिशर)
क्लासेंन और स्टब्स दोनों ही इस टीम में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। दोनों ही खिलाड़ी स्पिन और पेस को ही ताबड़तोड़ स्ट्राइक से मारने के काबिल हैं। और ये उन्होंने इस IPL में अपनी अपनी टीमों के लिए करके भी दिखाया हैं। क्लासेन ने 479, स्टब्स ने 378 रन मारे। दोनों ही बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर रहा।
नंबर 7:
7. पैट कम्मिंस (कप्तान)
नंबर 7 पर इस टीम के कप्तान और गेंदबाज पैट कमिंस होंगे। कमिंस ने सिर्फ कप्तानी से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी कई मौको पर प्रसन्न किया। कमिंस ने इस सीजन कुल 18 विकेट झटके, जिसमे से ज्यादातर विकेट ऐसे मौको पर आई जहा टीम को सख्त जरुरत थी। साथ ही कई अहम मौको पर एक कप्तान के तौर पर सही फैसले भी लिए जिसकी बदौलत हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफर पूरा किया।
नंबर 8 और 9:
8. कुलदीप यादव (स्पिनर)
9. वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर)
दो स्पिनरों के तौर पर कुलदीप और वरुण होंगे। चक्रवर्ती ने अपनी टीम की और से सबसे अधिक 21 विकेट झटके तो वही कुलदीप ने भी दिल्ली की और से खेलते हुए 16 विकेट लिए। कुलदीप साथ ही एक वैरायटी और मिस्ट्री भी लेके आते हैं। काफी बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ पाना आज भी मुश्किल हैं।
नंबर 10 और 11 :
10. जसप्रीत बुमराह (पेसर)
11. टी. नटराजन (पेसर)
बुमराह और नटराजन दोनों ही डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हैं। साथ ही वह शुरूआती ओवर भी डाल सकते हैं। दोनों ही बॉलर इस IPL बहुत इकोनोमिकल रहे और बात सिर्फ इस सीजन की ही नहीं बल्कि दोनों ही गेंदबाज हर सीजन इसी तरह की गेंदबाजी करते हैं। शुरुआत के ओवरों में स्विंग से तो आखिरी के ओवरों में अपने खतरनाक यॉर्कर्स से विकेट निकालने और रन बचाने में सक्षम हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर :
शिवम दुबे
हर्षल पटेल
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर हमने यहाँ दो खिलाडी चुने हैं एक बैटर हैं तो एक बॉलर। टीम 2nd इनिंग में बैटिंग करती हैं या बॉलिंग , ये इसपे निर्भर करेगा कि कौन इम्पैक्ट प्लेयर आएगा।