About Us

Cricketgranth लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है क्रिकेट की ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सभी रीडर तक पहुँचाना। इस क्रिकेट ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है। Cricketgranth का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन क्रिकेट न्यूज़ और सभी प्रकार की हालिया कॉन्ट्रोवर्सीज से अवगत कराना है। हम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल समाचार, जिसमे मुख्यता क्रिकेट न्यूज़ को कवर करने वाले तेज़ और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Cricketgranth की शुरुआत:

इस वेबसाइट की योजना के समय ही लेखकों को सभी हद तक मालूम था कि इस वेबसाइट को क्यों बनाया गया है. इस साइट की शुरुआत का आईडिया शुरू से ही दिमाग में था। बस उसे हकीकत में लाना बाकी था। अब चूँकि बात क्रिकेट की हैं तो मेरे जैसा क्रिकेट प्रेमी कहा रुकने वाला था। बस इंतज़ार था उस समय का जब लगे की हां अब करना हैं , कुछ भी हो। हमारा उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो उन्हें कही और न मिलती हो। साथ ही ऐसी सामग्री जो मनोरंजन प्रदान करती है और पढ़ने की इच्छा को संतुष्ट करती है। इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार की नवीन क्रिकेट सम्बंधित समाचार और जानकारियाँ मिलेगी।