Afghanistan team analysis:
ICC Men’s T20 World Cup 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाने हैं। आज हम बात करेंगे अफ़ग़ानिस्तान टीम के बारे में।अफ़ग़ानिस्तान टीम अपना पहला मैच 4 जून को यूगांडा के खिलाफ खेलेगी। क्या खुबिया और क्या कमिया हैं टीम में और यह टीम इस टूर्नामेंट में कितना आगे तक जा सकती हैं।
अफ़ग़ानिस्तान की 15 सदस्य टीम – Rashid Khan (c), Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Azmatullah Omarzai, Najibullah Zadran, Mohammad Ishaq, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Karim Janat, Nangyal Kharoti, Mujeeb Ur Rahman, Noor Ahmad, Naveen-ul-Haq, Fazalhaq Farooqi, Fareed Ahmad Malik. Reserves: Sediq Atal, Hazratullah Zazai, Saleem Safi.
इस टीम की कप्तानी का जिम्मा राशिद खान के कंधो पर होगा। राशिद सिर्फ टीम के कप्तान ही नहीं बल्कि इस टीम के फ्रंटलाइन गेंदबाज भी रहेंगे। राशिद बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ साथ एक करिश्माई बल्लेबाज भी हैं। इसी वजह से लोग उन्हें करामाती खान भी कह कर बुलाते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान टीम की ताकत :
इस टीम की ताकत हैं इनकी गेंदबाजी। राशिद खान , नूर अहमद , मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी के रूप में इनके पास 4 अव्वल दर्जे के स्पिनर्स हैं जो की वेस्टइंडीज की स्लो पिचेस पर घातक साबित होंगे, और अगर यह चारो खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे तो इनके 16 ओवर खेलना बाकी टीमों के लिए दूर की कोड़ी होने वाला हैं।
अफ़ग़ानिस्तान टीम की कमजोरी :
इस टीम की कमजोरी हैं इसके मिडिल आर्डर बल्लेबाज। ओमरज़ाई और जादरान बल्लेबाज अच्छे हैं पर अनुभव की कमी हैं। साथ ही इस टीम में नबी को छोड़ ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं दिखता जो 250 या 300 के स्ट्राइक रेट से कभी कभार रन मार दे। अच्छी पिचों पर जहा बॉल टर्न होगा या हरकत करेगा, वहा पर अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज जूझते नज़र आएंगे। इनकी बॉलिंग जरूर सामने वाली टीम को 100 पर आउट करने का माद्दा रखती हैं , मगर साथ ही साथ इनकी बल्लेबाजी वो 100 रन चेज़ करने अक्षम प्रतीत होती हैं।
कहा तक जायेगी :
सुपर 8 तक तो टीम आसानी से पहुंच जायेगी। लेकिन सेमीफइनल में पहुंचने के लिए टीम के बल्लेबाजों को पूरी मेहनत करनी होगी। और अगर ऐसा होता हैं तो ये टीम फिर आपको चौंका भी सकती हैं।
ट्रॉफी उठाने का चांस :
ट्रॉफी उठाने का चांस इस टीम का 20% हैं।