ICC Men’s T20 World Cup 2024, India Probable Playing 11, कौन होगा IN कौन होगा OUT

ICC Men’s T20 World Cup 2024

BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने हाल ही में 15 सदस्ययी भारतीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में अनुभव को एक बार फिर तरजीह दी गयी हैं, और साथ ही साथ कई ऐसे चेहरों को भी शामिल किया गया जो पहले कभी टीम में थे पर कुछ समय से टीम से नदारद थे। रोहित शर्मा को जैसा की सभी को उम्मीद थी कप्तानी दी गयी हैं, इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित ही कप्तान थे। ऐसे में उनके लिए भी जरुरी हो जाता हैं की क्या वो इस बार भारत को ट्रॉफी दिलाने में सफल होंगे या पिछली बार की तरह इस बार भी बस दिल जीतते नजर आएंगे।

India Probable Playing 11:

15 खिलाडियों का चयन होते ही लोग सोचने लगे हैं की आखिर भारत की प्लेइंग 11 आखिर क्या होनी चाहिए। चलिए हम भी डिसकस करते हैं कि आखिर भारत को किन 11 खिलाडियों को मैच में उतरना चाहिए।

ओपनिंग खिलाड़ी –
रोहित शर्मा और विराट कोहली– रोहित और विराट दोनों ही आईपीएल में अपनी अपनी टीमों की तरफ से ओपनिंग करते हैं और परफॉर्म भी अच्छा कर रहे हैं। यहाँ पर कई लोग सोचेंगे की यशस्वी से ओपन कराया जाए क्यूंकि उनका स्ट्राइक रेट विराट से बेहतर हैं तो बताता चलू की विराट ने भी इस साल आईपीएल में करीब करीब 150 के स्ट्राइक रेट से रन मारे हैं। ऊपर से विराट के ओपन करने से तीन नम्बर का एक स्लॉट खाली हो जाता हैं जिसमे आप दुबे या फिर दोनों कीपर्स को एक साथ खिला भी सकते हो।

नंबर 3 और 4 –
सूर्यकुमार यादव और संजू सेमसन – नंबर 3 पर इस वक्त सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और नंबर 4 के लिए संजू सेमसन एक बेहतर विकल्प होंगे। साथ ही दोनों खिलाडी को आप कभी भी 3 या 4 पर स्विच भी कर सकते हैं।

नंबर 5 और 6 (फिनिशर)-
शिवम दुबे और ऋषभ पंत – फिनिशर के रूप में दुबे और पंत रहेंगे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी अपनी आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के लिए कई मैच फिनिश किये हैं , तो यहाँ भी यह जिम्मेदारी इन्ही पर रहेगी। दोनों ही बल्लेबाज बड़े बड़े हिट मारने में माहिर हैं।

नंबर 7 और 8 (ऑलराउंडर)-
हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा – पंड्या और जडेजा दोनों ही की हालिया फॉर्म कुछ ख़ास भले न हो मगर दोनों ही चैंपियन खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज की स्लो पिट्चेस पर जडेजा की स्पिन बहुत कारगर होने वाली हैं।

नंबर 9 , 10 और 11 (बोलर्स)-
यहाँ पर में तीन ही मेन बॉलर्स लेके चलूँगा क्यूंकि यहाँ में गेंदबाजी में शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या का भी यूज करने वाला हूँ। तो मेरे तीन बोलर्स होंगे बुमराह – कुलदीप – चहल या फिर बुमराह -अर्शदीप -चहल, पिच के हिसाब से।

इस टीम में मेरे पास कुल 6 बोलिंग ऑप्शंस हैं और 8 बैटिंग ऑप्शंस।
आपको क्या लगता हैं आपकी टीम क्या होगी, कमेंट सेक्शन में बताये।

Leave a comment