ICC Men’s T20 World Cup 2024:
BCCI ने आज आखिरकार ICC Men’s T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। West Indies और USA में खेले जाने वाले ICC Men’s T20 World Cup 2024 के लिए सभी टीमों को 1 मई तक अपनी 15 संभावित खिलाड़ियों की सूची भेजनी थी। इससे पहले इंग्लैंड , नूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका भी अपनी अपनी टीमें घोषित कर चुके हैं।
ICC Men’s T20 World Cup 2024 India Squad :
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सेमसन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
रिज़र्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
रोहित इस टीम की कप्तानी तो हार्दिक उपकप्तान की भूमिका में नज़र आएँगे। शिवम् दुबे को उनकी जबरदस्त फॉर्म का इनाम मिला हैं तो वही ख़राब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन और रिंकू को रिज़र्व में रखा गया हैं। संजू सेमसन और ऋषभ पंत दो कीपर बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं तो वही चहल की भी इस टीम में वापसी हुई हैं।
भारत की इस टीम में कुल मिलाकर 4 स्पिनर्स हैं जबकि सिर्फ 3 प्रॉपर तेज गेंदबाज।
भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा।