ICC Men’s T20 World Cup, 2024 : India Squad, कौन संभावित 15 में जगह बना पायेगा।

ICC Men’s T20 World Cup, 2024:

ICC Men’s T20 World Cup शुरू होने में लगभग एक महीना और बचा हैं, और ऐसे में कौन संभावित 15 में जगह बना पायेगा और कौंन नहीं, इस पर लगातार बहस जारी हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी ओपिनियन दे रहे हैं तो फैंस अपनी। वही दूसरी और खिलाडी भी हर मैच में भरसक प्रयास कर रहे है रन बनाकर या विकेट चटकाकर। आज हम आपको बताते हैं हमारे हिसाब से कोन सी वो 15 सदस्ययी टीम हो सकती हैं जो वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी।

India Squad (Probable 15):
हमने अपने 15 सदस्यों की टीम में 3 ओपनिंग बल्लेबाज रखे हैं, 3 मिडिल आर्डर बल्लेबाज़, 2 कीपर बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिन गेंदबाज और 3 तेज गेंदबाज रखे हैं।

ओपनिंग –
रोहित शर्मा , विराट कोहली , ऋतुराज गायकवाड़।
West indies और USA की Pitches स्लो होने वाली हैं। ऐसे में टीम को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत पड़ेगी जो क्लास प्लेयर हो। विराट और ऋतुराज दोनों में क्षमता हैं की तेज गति के साथ बिना रिस्क लिए शॉट्स खेल सकते हैं। हालांकि 11 की बात करे तो उसमे शायद ऋतुराज को मौका ना मिले और विराट और रोहित ही ओपन करते दिखे।

मिडिल आर्डर –
सूर्यकुमार यादव , शिवम दुबे , शशांक सिंह।
सूर्यकुमार और शिवम दुबे का चुना जाना लगभग तय हैं। सूर्या तो टी20 में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज हैं तो वही दुबे इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। वही शशांक ने भी आईपीएल में कई मुश्किल और फसे हुए मैचों में अच्छी पारियां खेली हैं।

कीपर बल्लेबाज़ –
संजू सेमसन , ऋषभ पंत।
संजू और पंत दोनों ही इस वक्त कीपर बल्लेबाज की लिस्ट में में सबसे ऊपर हैं। ईशान की फॉर्म भी अच्छी हैं पर BCCI इस वक्त उनसे ख़ासा नाराज़ चल रहा हैं , जिसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा।

ऑलराउंडर –
रविंद्र जडेजा , हार्दिक पंड्या।
जडेजा और पंड्या काफी लम्बे समय से भारत की टीम से जुड़े हैं और उनका अनुभव टीम के काम उसी तरह आएगा जिस तरह रोहित विराट का। हालाँकि दोनों में से कोई एक ही अपनी जगह प्लेइंग 11 में बना पायेगा।

स्पिन गेंदबाज –
कुलदीप यादव , यजुवेंद्र चहल।
वक्त आ गया हैं की कुल्चा यानी कुलदीप – चहल की जोड़ी को फिर से एक साथ खिलाया जाए। दोनों ही गेंदबाज अपनी अपनी फ्रेंचाइज़ की तरफ से भरपूर विकेट चटका रहे है। भारत को अगर World Cup जीतना हैं तो दोनों को सिर्फ 15 में ही नहीं बल्कि 11 में भी उतारना चाहिए।

तेज गेंदबाज –
जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह , संदीप शर्मा।
बुमराह अच्छी लय में दिख रहे हैं , वही संदीप को भी जब जब मौका मिला उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान ही किया हैं। अर्शदीप जरूर कभी ऑन तो कभी ऑफ नज़र आये हैं मगर वह जानते हैं की कब और किस तरह अपने खेल को ऊंचा उठाना हैं।

हमारी नज़र में शायद यही बेस्ट 15 हैं। हो सकता हैं आपकी सोच थोड़ी अलग हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a comment