Australia team analysis:
Australia टीम के लिए पिछला साल यानी 2023 बहुत ही ख़ास रहा। इसमें इन्होने WTC 2023 जीता और साथ ही मेंस 50 ओवर वर्ल्ड कप भी जीता। दोनों ही बार भारत को इनका शिकार होना पड़ा। हालंकि उस टीम के कप्तान पैट कम्मिंस थे, वही इस बार टी 20 वर्ल्ड कप के लिए मिचेल मार्श को कप्तान चुना गया हैं। लेकिन Australia जैसी टीम को इससे फर्क नहीं पड़ता की उनका कप्तान कौन हैं या कोच कौन। उन्हें बस मैदान पर जाकर परफॉर्म करना होता हैं और शायद इसलिए वह क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती हैं। चलिए आकलन करते हैं की यह टीम कहा तक जा सकती हैं और क्या यह टीम Australia की ICC खिताब की हैट्रिक पूरी कर सकती हैं।
Australia की 15 सदस्य टीम – Mitchell Marsh (c), Ashton Agar, Pat Cummins, Tim David, Nathan Ellis, Cameron Green, Josh Hazlewood, Travis Head, Josh Inglis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, Matthew Wade, David Warner, Adam Zampa. Travelling Reserves: Jake Fraser-McGurk, Matt Short.
Australia team की ताकत :
Australia की टीम ऑलराउंडर से भरी हुई हैं। टी20 की टीम में जितने ज्यादा ऑलराउंडर, उतनी सशक्त वह टीम। ऑलराउंडर भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि ग्लेंन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, एश्टन एगर और कही हद तक पैट कम्मिंस भी बल्लेबाजी कर लेते हैं। इतने सारे क्वालिटी ऑलराउंडर का होना ही इस टीम को सबसे खतरनाक बनाता हैं।
Australia team की कमजोरी :
वैसे तो अभी तक कोई ख़ास कमजोरी नहीं नजर आती इस टीम में, मगर कुछ प्लेयर्स की फॉर्म जरूर चिंता का विषय हो सकता हैं। जेक फ़्रेज़र की जगह मैनेजमेंट ने डेविड वार्नर को तरजीह दी उनके एक्सपेरिएंस को देखते हुए। मगर पिछले कुछ समय से वार्नर का बल्ला खामोश ही रहा हैं। आईपीएल में भी वह कुछ ख़ास नहीं कर सके जिस वजह से उनकी जगह टीम ने यंग मकगर्क को खिलाया। आईपीएल 2024 में वार्नर ज्यादातर वक्त बेंच पर ही रहे। ऐसे में उनकी फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती हैं। इसके साथ ही मैक्सवेल का भी यही हाल हैं , उनके न बल्ले से रन आ रहे हैं, ना गेंद से विकेट। हालांकि यह सभी जानते हैं की बड़े मौको पर कब वापसी करनी हैं यह इन दोनों ही खिलाड़ियों को बखूबी पता हैं और इन्हे फॉर्म में वापस आने में समय नहीं लगेगा। पर फिर भी अगर समय ज्यादा लगा तो टीम के लिए यह टूर्नामेंट जीतना मुश्किल हो सकता हैं।
कहा तक जा सकती हैं :
टीम अच्छी हैं , बैलेंस्ड हैं और ज्यादातर खिलाडी फॉर्म में हैं फिर चाहे वह हेड हो या स्टोइनिस, पैट कम्मिंस हो या कैमरून ग्रीन। इस टीम का सेमीफइनल तक का सफर तो आसानी से काट जायेगा। और अगर वार्नर और मैक्सवेल चल पड़े तो यह टीम फाइनल पहुंचेगी ही नहीं बल्कि जीत भी जाएगी।