Jos the Boss, KKR on a loss:
Jos Buttler अक्सर ऐसा करते आये हैं, एक बड़े लक्ष्य को चुनौती मानकर उसे पूरा करना और टीम को जीत की दहलीज पार कराना। शुरूआती मैचों में शांत रहने के बाद Jos the Boss का जलवा आईपीएल को चकाचौंध करने लगा हैं पहले बैंगलोर के खिलाफ Virat के उस शतक को अपने शतक से फीका करना और अब Sunil Narine के पहले शतक को फीका कर अपने IPL इतिहास का सातवा शतक जड़ना। Buttler को अब शायद दूसरे के शतक को फीका करने में मजा आने लगा हैं।
जिस तरह से Buttler ने आज अपनी पारी को बढ़ाया हैं 224 रनो के पहाड़ का पीछा करते हुए , वह काबिलेतारीफ हैं। उनका यह शतक शायद कई दूसरे खिलड़ियों को भी एक आइना दिखायेगा की शतक लगाओ और उसको असरदार भी बनाओ। कोई शतक एक खिलाडी या टीम को तभी तक भाता हैं जब उसमे जीत का स्वाद भरा हो। वरना हारे हुए शतक को भला कोंन पूछता हैं।
Lone Warrior Buttler:
Yashaswi और Samson सस्ते में आउट हो चुके थे। Paraag ने काफी हद तक Buttler का साथ दिया और दोनों ने एक तेजतर्रार साझेदारी भी बनायीं , मगर अतिउत्साह में आकर पराग गलत शॉट खेल बैठे और अपना विकेट गवा गए। Paraag को यहाँ Buttler से कुछ सीखने की ज़रूरत हैं कि अगर आपको अच्छी शुरुआत मिले और आपके बैट पर बॉल आ रही हैं तो वह दिन ख़राब शॉट खेलकर बर्बाद न करे। क्यूंकि ऐसा रोज नहीं होता जब आप रंग में हो। सही बॉल का चुनाव करना और उसे हिट करना , बस यही एक फर्क था आज Paraag और Buttler में।
खैर, बात करे Buttler की तो उन्होंने अपना संयम नहीं खोया , तब भी जब Ashwin और Hetmeyer लगातार दो गेंदों पर चलते बने और तब भी जब उनके साथी के रूप में उनके साथ टेलेंडर्स थे। Buttler ने पूरी जिम्मेदारी उठायी और 60 गेंदों पर 6 छक्कों और 9 चोक्को की मदद से 107 रनो की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 2 बहुमूल्य अंक दिलवाये।
राजस्थान इस जीत के बाद 12 अंक के साथ टॉप पर विराजमान हैं, और प्लेऑफ में पहुंचने का स्थान लगभग लगभग पक्का कर लिया हैं।