एक गेंदबाज़, जो एक बेहतरीन गेंदबाज हुआ। एक बेहतरीन ऑलराउंडर बना। और अब इस IPL 2024 में शतक बना कर बेहतरीन बल्लेबाज भी बन गया।
Sunil Narine-Gautam Gambhir:
Sunil Narine का सबसे अच्छा इस्तेमाल अगर किसी ने किया हैं तो वह हैं गौतम गंभीर। जी हां , कोलकाता के कप्तान भले श्रेयस हो मगर सुनील नरेन को ओपनिंग पर भेजना , यह पहली बार नहीं हुआ हैं। इसकी शुरुआत गौतम गंभीर आज से काफी साल पहले कर चुके हैं जब वह कोलकाता के कप्तान थे। तब भी नरेन ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया था और आज जब वह इस टीम के कोच हैं, तब भी नरेन वही कर रहे हैं।
Maiden IPL Hundred:
इस IPL नरेन की गेंदों से ज्यादा उनके बल्ले के चर्चे हैं। ऑरेंज कैप की दौड़ में इस वक्त वह तीसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली और रियान पराग हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक लगाया और दुनिया को दिखा दिया कि अब वह सिर्फ एक पिंच हिटर नहीं रहे अपितु सम्पूर्ण बल्लेबाज बन चुके हैं। नरेन के बैट से पहले भी कई बार ताबड़तोड़ रन आये, कई बार अर्धशतक जमाये, 70 या 80 रनो तक भी पहुंचे। लेकिन आज 56 गेंदों पर 6 छक्कों और 13 चौक्को की मदद से 109 रन बनाकर वह शतक भी बना गए। टी20 इतिहास का उनका यह पहला अर्धशतक हैं। शुरुआत में बोल्ट और आवेश के सामने ज़रूर नरेन थोड़ा फसे , लेकिन एक बार आँखे जम जाने के बाद उन्होंने राजस्थान के हरेक बल्लेबाज की खबर ली।
नरेन इस सीजन सिर्फ रन ही नहीं बना रहे बल्कि बहुत तेजी से भी बना रहे हैं। उनके बल्ले से अभी तक 187 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। विराट, बटलर, रोहित और हेड के बाद नरेन इस सीजन में शतक ज़माने वाले पांचवे बल्लेबाज बने। सुनील नरेन ने पहली बार बिग बैश लीग के एक मैच में मेलबोर्न रेनेगेड्स के लिए ओपनिंग की। इसके बाद वह कोलकाता के लिए भी गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग करते कई बार नज़र आये।